बिहार अब तक 3048 और मामले सामने आए हैं। बिहार में सक्रिय मामलों की कुल संख्या को 8489
बिहार में एक सप्ताह में साढ़े ग्यारह गुना बढ़े काेरोना के सक्रिय मामले
- Sponsored -
पटना 07 जनवरी (वार्ता) बिहार में पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगभग 11 गुना की वृद्धि हुई वहीं कोविड-19 के सक्रिय मामले साढ़े ग्यारह गुना बढ़ गये हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने 01 जनवरी को पिछले वर्ष 31 दिसंबर की रिपोर्ट के आधार पर बताया कि इस दिन राज्य में एक लाख 62 हजार 459 सैंपल की जांच की गई। रिपोर्ट में 281 व्यक्तियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। साथ ही कोरोना के सक्रिय मामले 749 रहे। इस दौरान पॉजिटिव के स्वस्थ होने की दर 98.23 प्रतिशत थी।
वहीं, शक्रवार को 06 जनवरी की जारी रिपोर्ट में बताया कि इस दिन एक लाख 84 हजार 750 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 3048 संक्रमितों की पहचान हुई। इस तरह पिछले एक सप्ताह में पॉजिटिव लोगों की संख्या में 10.84 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 8489 रही। इस तरह आलोच्य अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या में 11.33 प्रतिशत का इजाफा हुआ। वर्तमान में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर घटकर 97.20 प्रतिशत रह गई है।विभाग ने बताया कि पिछले चौबीस घंट में पटना जिले में कोरोना के सबसे अधिक 1314 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद गया में 293, मुजफ्फरपुर में 130, कटिहार में 99, बेगूसराय में 95, नालंदा में 76, वैशाली में 72, भोजपुर में 70, सीतामढ़ी में 67, भागलपुर में 62, सहरसा में 61, मधुबनी में 56, जहानाबाद में 55 और दरभंगा में 52 व्यक्ति के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
इसी तरह जमुई में 46, सारण में 40, औरंगाबाद में 33, किशनगंज में 31, रोहतास और समस्तीपुर में 30-30, अररिया और पश्चिम चंपारण में 28-28, पूर्वी चंपारण में 27, अरवल और बांका में 26-26, मुंगेर में 23, सीवान में 22, पूर्णिया में 20, बक्सर में 17, नवादा में 12, कैमूर और शेखपुरा में नौ-नौ, लखीसराय और शिवहर में सात-सात, खगड़िया में छह, मधेपुरा में पांच तथा गोपालगंज और सुपौल में चार-चार व्यक्ति संक्रमण का शिकार हुए हैं। इस दौरान बिहार के बाहर के 56 लोग पॉजिटिव हुए हैं।
इस बीच पटना जिला न्यायमंडल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए विशेष जांच अभियान के दौरान शुक्रवार को छह जज, दो वकील समेत 28 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें पटना सदर सिविल कोर्ट के चार जज, दो वकील, 12 कर्मचारी एवं एक पक्षकार तथा पटना सिटी कोर्ट के दो जज और सात कर्मचारी शामिल हैं।
- Sponsored -
Comments are closed.