Live 7 Bharat
जनता की आवाज

बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन धनबाद इकाई ने कार्य ठप रख हड़ताल को बनाया सफल

- Sponsored -

धनबाद: अखिल भारतीय दवा कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर बुधवार को बिहार झारखण्ड सेल्स रिप्रजेंटेटिव यूनियन धनबाद इकाई के करीबन 600 विक्रय प्रतिनिधियों ने कामकाज ठप रखा और हड़ताल को सफल बनाया। इस दौरान दर्जनों सदस्यों ने जुलूस निकालकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया, जुलुस धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर आकर सभा में तब्दील हो गई। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपनी लंबित मांगों को लेकर नारे लगाये। धनबाद इकाई के अध्यक्ष संदीप आईच एवं उपाध्यक्ष प्रभात कुमार ने केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति तथा प्रबंधन मालिकों के दमनात्मक नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार बार लेबर कोड को निरस्त करें तथा वर्तमान परिस्थिति में सेल्स प्रमोशन इम्लाइज एक्ट 1976 को जारी रखे। दवा तथा मेडिकल उपकरण पर 0प्रतिशत जीएसटी लागू करने, दवा तथा दवा उपकरण का आॅनलाइन सेल्स बंद करने। फिक्स टर्म इम्प्लॉइमेंट रद्द करने।सभी मेडिकल एवं सेल्स रिप्रजेंटेटिवस एसपीई एक्ट 1976 को लागू करने। मेडिकल एवं सेल्स रिप्रजेंटेटिवस की न्यूनतम मजदूरी 26 हजार करने की घोषणा करने सहित अन्य मांगों को रखा। मौके पर अरिंदम विश्वास, सुजय गुप्ता, चंदन चौहान तथा प्रवीर घोष की सक्रिय भूमिका रही।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: