- Sponsored -
पटना 07 जनवरी (वार्ता) बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार विधानसभा को 16 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को यहां इस संबंध का निर्देश जारी कर दिया है। राज्य में पिछले एक सप्ताह के दौरान प्रत्येक दिन कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है। संक्रमण के बढ़ते हुए खतरे की संभावना को देखते हुए कल से 16 जनवरी तक के लिए विधानसभा बंद करने का निर्णय लिया गया है।
इस दौरान विधानसभा का कार्यालय बन्द रहेगा। हालांकि कर्मचारियों को मुख्यालय में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है ताकि जरूरी काम होने पर उन्हें बुलाया जा सके। इतना ही नहीं विधानसभा की कमेटियों की बैठक भी रद्द कर दी गई है। बैठक रद्द करने का कारण भी कोरोना संक्रमण बताया गया।
- Sponsored -
Comments are closed.