Big Breaking: निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल की बिगड़ी तबीयत, जेल प्रशासन ने RIMS में कराया भर्ती
11 मई से जेल में है IAS पूजा सिंघल
- Sponsored -
रांची: निलंबित IAS पूजा सिंघल की तबियत बिगड़ी होटवार जेल प्रशासन ने रिम्स भर्ती कराया है. सीने में दर्द और सांस लेने में समस्या बताई जा रही है. रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ प्रकाश कुमार की देखरेख में पूजा सिंघल की जांच और इलाज किया जा रहा है. फिलहाल ईसीजी और ईको की जांच किया गया है. बुधवार को कुछ और पैथोलॉजिकल जांच होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. और उन्हें होटवार जेल वापस नहीं भेज कर रिम्स के पेइंग वार्ड में एडमिट कर दिया गया है. पूजा सिंघल की जांच समय रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हीरेंद्र बिरुआ खुद मौके पर मौजूद रहे.
- Sponsored -
11 मई से जेल में है IAS पूजा सिंघल
निलंबित IAS पूजा सिंघल की जमानत पर HC में सुनवाई मंगलवार न्यायाधीश अंबुज नाथ की अदालत में हुई. अदालत में ईडी ने जमानत को लेकर दाखिल जवाब किया गया है. मामले में तलब केस डायरी भी अदालत में पेश हो चुकी है. अदालत ने सुनवाई पूरी करते हुए दुर्गा पूजा अवकाश के बाद जमानत पर अगली सुनवाई करेगी.पिछले 11 मई से निलंबित IAS पूजा सिंघल जेल में बंद है. पिछले 3 अगस्त को निचली अदालत ने जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
- Sponsored -
Comments are closed.