- Sponsored -
वाशिंगटन:अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन यूक्रेन-रूस संकट के ताजा घटनाक्रम पर चर्चा के लिए शुक्रवार को प्रमुख सहयोगियों के साथ बैठक करेंगे। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के कार्यालय ने यह जानकारी दी है।श्री ट्रडो के कार्यालय ने गुरूवार को जारी बयान में कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा आयोजित एक बैठक में भाग लेंगे। बैठक में फ्रांस, जर्मनी, इटली, पोलैंड, रोमानिया, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ और नाटो के नेताओं के साथ यूक्रेन को लेकर चर्चा की जाएगी।’’ यह बैठक डोनबास क्षेत्र में हो रही गोलाबारी की खबरों के बीच होगी।इससे पहले दिन में डोनेट्स्क और लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक ने आरोप लगाया कि यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने उनके ठिकानों पर गोलीबारी की है। यूक्रेन के सुरक्षा बलों ने भी डोनबास में संघर्ष विराम उल्लंघन की रिपोर्ट दी है। उन्होंने दावा कि एलपीआर बलों ने बालबाड़ी पर हमला किया है। यूक्रेन ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया है।उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी क्षेत्र में सुरक्षा ंिचताओं को लेकर गुरूवार को बैठक की थी।
- Sponsored -
Comments are closed.