Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

बाघमारा:वर्कशॉप में लगी आग,लाखों का नुकसान।  

- Sponsored -

IMG 20211130 WA0008

बाघमारा : बाघमारा थाना अंतर्गत हरिणा जमुआटांड़-हिरक रोड के समीप सोमवार रात A To Z कार वर्कशाप में आग लग गई।आग लगने के कारण वर्कशॉप में रखा एक स्कार्पियो बुरी तरह जलकर खाख हो गया।वही वर्कशॉप के अंदर रखी लगभग आधा दर्जन से अधिक पुरानी चार पहिया वाहन को भी आग से नुकसान पहुंचा है।दमकल विभाग की गाड़ी पहुँचने से पहले आग इतना विकराल रूप ले चुकी थी कि वर्कशॉप के अंदर रखी पुरानी चार पहिये वाहनों को अपने चपेट में ले लिया।सूचना मिलते ही बाघमारा और बरोरा पुलिस घटनास्थल पहुचीं।वही बाघमारा पुलिस घटना को लेकर जांच में जुट गई है,और वर्कशॉप के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे की पुटेज को खंगालने में जुट गई है।फिलहाल इस घटना को लेकर वर्कशॉप मालिक सतेन्द्र कुमार का कहना है कि रात को वर्कशॉप बंद कर घर चला गया था।

- Sponsored -

IMG 20211130 WA0010

सुबह सूचना मिली कि वर्कशॉप के अंदर से धुंआ निकल रहा है,जब अंदर जाकर देखा तो एक स्कार्पियो जलकर राख हो गया था ।आनन फानन में बाल्टी से पानी मारकर बाकी गाड़ियों को बड़ी मसक्कत के बाद वहाँ से बाहर निकाला गया।दमकल विभाग को भी सूचना दी गयी लेकिन वह समय पर नही पहुंचे।आग कैसे लगी कुछ बता पाना मुश्किल है,पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.