- Sponsored -
राम प्रसाद सिन्हा
पाकुड़: पचुवाड़ा नोर्थ कोल ब्लाॅक में कोयला उत्खनन करने वाली कंपनी बीजीआर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कोयला खदान से प्रभावित ग्रामीणो के बीच कंबल का वितरण किया गया। बीजीआर के जनसम्पर्क पदाधिकारी संजय बेसरा, प्रोजेक्ट मैनेजर पीवी शिवाचंद्रा, डिस्पैच मैनेजर कुमार रेड्डी के अलावे सुरेश टुडू, अंद्रीयस टुडू, रसका सोरेन द्वारा विशनपुर गांव के 120 ग्रामीणो के बीच कंबल का वितरण किया गया। अपने सामाजिक दायित्वों के तहत कंबल वितरण के दौरान बीजीआर कंपनी के अधिकारियो ने ग्रामीणो की समस्याओ को भी सुना और उसका हर संभव निदान निकालने का आश्वासन भी दिया। मौजूद ग्रामीणो से बीजीआर के जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री बेसरा ने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर बरती जाने वाली सावधानियो को बताया और उनसे कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करने की अपील भी की।
- Sponsored -
Comments are closed.