Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

15 जुलाई से पूर्व पीएम किसान सम्मान निॆधि एवं अन्य कृषकों को केसीसी का लाभ देना सुनिश्चित किया जाए: उपायुक्त

- Sponsored -

जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में बैंकर्सों पर डीसी ने जताई नाराजगी
कयूम खान
लोहरदगाः उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। जिसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभुकों को केसीसी से अच्छादित करने से संबंधित आवश्यक निदेश संबंधित बैंक शाखा प्रबंधकों को दिये गये। बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा जानकारी दी गई कि बैंकों के पास मात्र 1045 आवेदन ही ऐसे हैं, जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभुकों के हैंं। जिन्हें केसीसी से आच्छादित किया जाना है। वहीं जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जिले के 13000 आवेदन बैंकों के पास लंबित हैं। इस बिंदु पर उपायुक्त द्वारा स्पष्ट रूप से निदेश दिया गया कि कृषि विभाग और बैंक द्वारा बताये गये आंकड़ों में काफी असमानता है। इस असमानता का एक सप्ताह के भीतर सत्यापन (री-वैलिडेट) कर लें। जिला कृषि पदाधिकारी इस संबंध में संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, एटीएम, बीटीएम, कृषक मित्र को स्पष्ट निदेश दें और बैंकों के पास पड़े आवेदनों का सत्यापन (री-वैलिडेट) कराकर अगले दो-तीन दिनों के भीतर बैंकों को उपलब्ध करायें। साथ ही 15 जुलाई 2021 से पूर्व सभी आवेदनकर्ताओं, जो पीएम किसान सम्मान निधि के लाभुक हैं, को केसीसी से अच्छादित करें। जो बैंक केसीसी स्वीकृत करने में अपनी रूचि नहीं दिखा रहे हैं उन बैंकों पर उपायुक्त द्वारा सख्त नाराजगी व्यक्त की गई। बैठक में सभी प्रखण्डों में स्थित बैंकों में लंबित आवेदनों की समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा बैंकों को फसल केसीसी, गव्य केसीसी, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, पीएमईजीईपी, स्वयं सहायता समूहों के बीच क्रेडिट लिंकेज, मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना आदि का लाभ दिये जाने का भी निदेश दिया गया।
बैंकों में लंबित आवेदनों का होगा शीघ्र निष्पादन: जोनल मैनेजर 
बैठक में जोनल मैनेजर पंकज कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे। उन्होंने उपायुक्त, लोहरदगा को भरोसा दिलाया कि लंबित आवेदनों का निष्पादन बैंकों द्वारा कर लिया जायेगा। जिले में बैंकों द्वारा किसान हित में कार्य करने हेतु विशेष निर्देश दिया गया है। किसानों को ऋण उपलब्ध कराने के साथ-साथ अन्य सुविधाएं पहुंचाने व सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने में बैंकों द्वारा पूर्ण सहयोग दिये जाने का भरोसा जोनल मैनेजर द्वारा दिया गया। साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि 19 जुलाई 2021 को लोहरदगा जिला के सभी बैंक शाखाओं द्वारा किसान दिवस मनाया जाएगा और किसानों के बीच ऋण वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा। बैठक में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, सर्टिफिकेट अफसर बिरसाय उरांव, अग्रणी बैंक प्रबंधक पंचू भगत, डीडीएम नाबार्ड, जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम समेत विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।
Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.