- Sponsored -
बलिया थाना के जोनीपुर ढाला के समीप एनएच-31 पर शनिवार की रात अज्ञात वाहन व बाइक की सीधी टक्कर हो गयी।इसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। मृतकों में बलिया थाना क्षेत्र के सालेचक वार्ड संख्या- 10 के रहने वाले मो. मनीर का 28 वर्षीय पुत्र मो. इसामुल व वार्ड संख्या- 11 सालेचक गांव निवासी मो. राजू का 21 वर्षीय पुत्र छात्र मो. अशफाक था। दोनो मृतक आपस में जिगरी दोस्त थे। मौत मि खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
- Sponsored -
Comments are closed.