- Sponsored -
कुडू-लोहरदगा : कुडू बिडिओ मनोरंजन कुमार ने शुक्रवार 4 मार्च को प्रखंड के ग्राम जांगी में बन रहे मनरेगा पार्क का निरिक्षण किया। इस दौरान मनरेगा पार्क में चल रहे कार्यों को देख संतुष्टि जताई। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को इस मनरेगा पार्क का लाभ मिलेगा। इस दौरान उन्होंने लाभुक बालो उरांव, जगदीश उरांव, संजय उरांव, मनोहर टोप्पो, जत्तरी उरांव के सिंचाइ कूप, रजनी देवी, जसमती देवी और जतरि उरांव के गाय शेड, बुधराम उरांव और बालों उरांव के सुवर शेड तथा कई लाभुकों के बागबानी योजना को देखा और कई निर्देश दिए।
- Sponsored -
- Sponsored -
Comments are closed.