- Sponsored -
अमतीपानी, कुजाम एवं विमरला माइंस के 650 ट्रक रहे बंद, लाखों के राजस्व का हुआ नुकसान
कयूम खान
लोहरदगा: लोहरदगा-गुमला ट्रक अॉनर एसोसिएशन एवं झारखंड ट्रक अॉनर एसोसिएशन विमरला और राज्यसभा सांसद सह संरक्षक धीरज प्रसाद साहू के संयुक्त आह्वान पर सोमवार को तीसरे दिन भी अमतीपानी, कुजाम एवं विमरला बॉक्साइट माइन्स के करीब 650 ट्रक खड़े रहे। जिससे सरकार को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है। विदित हो कि उचित ट्रिप, उचित भाड़ा एवं एरियर की मांग को लेकर दोनों एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।
इस बीच सोमवार हिंडाल्को कंपनी और दोनों एसोसिएशन के बीच वार्ता हुई, वार्ता के दौरान दोनों पक्षों के बीच कुछ बिंदुओं में सहमति बनी है। दूसरी ओर रास सांसद सह संरक्षक श्री साहू जी से दूरभाष पर बात की गई। उन्होंने कहा है कि आगामी बुधवार को उनके नेतृत्व में बैठक कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। हिंडाल्को कंपनी के साथ वार्ता में करीब 200 अॉनरों ने हिस्सा लिया।
उल्लेखनीय है कि इंटक लेबर यूनियन ने भी ऑनर्स एसोसिएशन के समर्थन में पिछले तीन दिनों से हिंडाल्को अनलोडिंग स्टेशन में किसी भी ट्रक को अनलोड नहीं किया। सोमवार की शाम हिंडाल्को अनलोडिंग स्टेशन में पहुंचकर राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, बॉक्साइट वर्कर्स यूनियन इंटक के अध्यक्ष सुखैर भगत, वरिष्ठ नेता हाजी शकील अहमद, विधायक सह मंत्री प्रतिनिधि निशिथ जयसवाल के द्वारा वस्तु स्थिति की जानकारी ली गयी। रास सांसद सह संरक्षक श्री साहू जी को इन बातों से अवगत कराया गया। उसके आने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
- Sponsored -
- Sponsored -
Comments are closed.