Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

जंग की आहट से सहमा शेयर बाजार

- Sponsored -

नयी दिल्ली: रूस-यूक्रेन में जंग की बढ़ती आशंका के बीच सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। इसका असर आज घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी आज भारी गिरावट के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1244.95 अंकों का गोता लगाकर आज 56,438.64 के स्तर पर खुला वहीं, निफ्टी 17000 के नीचे आ गया। डाऊ जोंस सोमवार को 232 अंक गिरकर 34079 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक में 1.23 फीसद यानी 168 अंकों की गिरवट रही। इस गिरावट की वजह से नैस्डेक 13548 के स्तर पर बंद हुआ। यही नहीं एसएंडपी में भी 31 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा, कच्चे तेल के दामों में तेजी देखी जा रही है। यूक्रेन की तरफ अपनी सेना को आगे बढ़ने के रूस के आदेश के बाद निवेशक सुरक्षित विकल्प तलाशने लगे हैं। उन्होंने कहा कि डॉलर को छोड़कर अन्य मुद्राओं की हालत भी कमजोर बनी हुई है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.42 प्रतिशत की जोरदार उछाल के साथ 96.74 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया। पूर्वी यूरोप में तनाव बढ़ने से पैदा हुई चिंता के बीच मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरूआती कारोबार में 24 पैसे गिरकर 74.79 रुपया प्रति डॉलर के भाव पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी फंडों की निकासी जारी रहने, घरेलू इक्विटी बाजारों में नरमी रहने और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया है। अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 74.71 रुपया प्रति डॉलर के स्तर पर खुला और फिर 74.79 रुपया प्रति डॉलर तक लुढ़क गया। इस तरह पिछले कारोबारी दिवस की तुलना में रुपये में शुरूआती कारोबार में 24 पैसे की गिरावट दर्ज की गई। शेयर बाजार में थोड़ी रिकवरी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स अब दिन के निचले स्तर 56394 से 575 अंक सुधर कर 56970 पर पहुंच गया है। वहीं, अगर आज के टॉप लूजर की बात करें तो टीसीएस, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, डॉक्टर रेड्डी जैसे प्रमुख स्टॉक हैं, जिनमें 3 फीसद तक की गिरावट नजर आ रही है।
शुरूआती कारोबार में निफ्टी 50 में केवल ओएनजीसी का ही स्टॉक हरे निशान पर है। जबकि, सेंसेक्स के सभी 30 स्टॉक लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक निफ्टी, निफ्टी प्राइवेट बैंक, निफ्टी आॅटो, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी इंडेक्स, मेटल, मीडिया, फार्मा, पीएसयू बैंक समेत सभी इंडेक्स में गिरावट दिख रही है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.