Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

कुडू थाना क्षेत्र में मोबाइल टॉवर से बैटरी चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय

- Sponsored -

शाहिर रजा खान
कुडू-लोहरदगा: इन दिनों थाना क्षेत्र में टॉवर से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह की सक्रियता बढ़ी है। बीते 3 दिनों में दो मोबाइल टावर से लाखों रुपए की बैटरी चोरों ने चोरी कर ली है। पहली घटना 25 अगस्त की रात की है जिसमे जिदो गांव में लगे मोबाईल टावर से 9 बक्से में रखी एचबीएल कंपनी की 23 बैटरी पर हाथ साफ़ कर दिया जिसकी कीमत वहां के केयर टेकर संजीत उरांव, मुस्तक़ीम अंसारी और इसराफिल अंसारी ने एक लाख सत्तर हज़ार रुपये बताई है। वही शुक्रवार 27 अगस्त की रात बड़की चापी के खखसी टोला में लगे बीएसएनएल के टावर पर धावा बोलकर चोरों ने चोरी का प्रयास किया। हालांकि वहां के केयरटेकर भूषण प्रसाद और मुकेश तिवारी की सजगता से चोर अपने इरादे में सफल नहीं हो सके और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। लेकिन चोरों ने बैटरी और सोलर को उड़ाने के लिए जाली और बक्से को तोड़ दिया है। सूचना पर बड़की चापी पिकेट प्रभारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने मुआयना किया और केयर टेकर से मामले की जानकारी ली। पिकेट प्रभारी को बताया गया कि इस पूर्व भी इसी टावर में चोरों ने असफल प्रयास किया था।
टावर की सुरक्षा में लगे प्रहरियों को एक साल से नहीं मिली तनख्वाह
बड़की चापी के बीएसएनएल टावर की सुरक्षा में तैनात भूषण प्रसाद और मुकेश तिवारी ने बताया कि कंपनी द्वारा निर्धारित 3500 रु महीने की तनख्वाह के नाम पर दिन रात हमलोग समय देते हैं, लेकिन एक-एक वर्षों तक उन्हें कुछ नहीं मिलता पिछले वर्ष अक्टूबर माह में 3500 रु दिए गए थे उसके बाद उन्हें कंपनी से कोई पैसा नहीं मिला है।

- Sponsored -

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.