- Sponsored -
जगदलपुर: बस्तर यूनिवर्सिटी के कुलपति शैलेंद्र कुमार ने कहा कि एंथ्रोपोलॉजी डिपार्टमेंट की सेमेस्टर परीक्षा की हस्तलिखित पेपर लीक होने पर इसकी जांच किया जायेगा।
श्री कुमार ने बताया कि परीक्षा के लिए पेपर लीक होने पर इसके लिए दो सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि जिन दो सदस्यों को जांच टीम में रखा गया है वे यूनिवर्सिटी के बाहर के प्रोफेसर है। परीक्षा स्थगित होने के साथ-साथ इस मामले की शिकायत पुलिस थाने में की गई है।
एंथ्रोपोलॉजी डिपार्टमेंट की सेमेस्टर परीक्षा की हस्तलिखित पेपर लीक हो गया। यह थर्ड सेमेस्टर का एंथोपोलॉजी का पर्चा था। ऐसे में यूनिवर्सिटी ने अभी एहतियातन एमएससी एंथ्रोपॉलाजी डिपार्टमेंट के फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित कर दिया है।
- Sponsored -
Comments are closed.