Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

बरवाअड्डा :समाजसेवी सुरेश के नाम पर बड़ा जमुआ चौक का हुआ नामांकरण

- Sponsored -

 

- Sponsored -

IMG 20211202 WA0027

बरवाअड्डा : क्षेत्र के समाजसेवी स्वर्गीय सुरेश प्रसाद महतो का 52 वां जयंती बड़ा जमुआ में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने जीटी रोड के एक चौक का नामांकरण स्वर्गीय सुरेश प्रसाद महतो के नाम पर किया गया। जिसका विधिवत फीता काटकर सिंदरी के पूर्व विधायक आनंद महतो के पुत्र कामरेड बबलू महतो ने किया। इस अवसर पर आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय महतो हमेशा सामाजिक कार्य में अग्रणी की भूमिका निभाते रहे। उनकी दुर्घटना में हुई मृत्यु से समाज को अपूरणीय क्षति हुई। जिसकी भरपाई भविष्य में मुश्किल है । शायद ही दूसरा कोई इस क्षेत्र में सुरेश पैदा ले। समारोह में सर्वप्रथम स्वर्गीय महतो के चित्र पर सभी ने पुष्प अर्पित कर सुरेश महतो अमर रहे का गगनभेदी नारा लगाते दिखे। मौके पर मुख्य रूप से सारथी मण्डल, गणेश चौरसिया, राजेश महतो, मगन महतो, विकाश महतो, बिशू मण्डल, अजय महतो, दिलीप विश्वकर्मा, प्रकाश महतो, अजित महतो, राजू महतो, बंटी महतो, सुरेंद्र महतो, प्रेम महतो, अमित महतो, संजय महतो, मनोज एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.