Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

यमन में बारूदी सुरंग विस्फोट, नौ सैनिकों की मौत

- Sponsored -

साना : यमन के उत्तरी प्रांत सादा में बारूदी सुरंग विस्फोट में यमन के सरकार समर्थक बलों के नौ सदस्य की मौत हो गयी है।
यह जानकारी एक सैन्य अधिकारी ने रविवार को दी। अधिकारी ने बताया कि आज सादा प्रांत में हुए बारूदी सुरंग विस्फोट में नौ सैनिकों की मौत हो गयी।
वहीं सेना से जुड़े स्थानीय सूत्रो ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया, हौती विद्रोहियों द्वारा सादा प्रांत के अल्बुका में बिछाए गए बारूदी सुरंग की चपेट में सरकार समर्थक बलों का गश्ती दल आ गया। सूत्र ने बताया कि बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया तथा नौ सैनिकों की मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि हौती विद्रोहियों ने हाल के दिनों में सादा के पास के क्षत्रों में सैकड़ों बारूदी सुरंगें और विभिन्न प्रकार के शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बिछाए हैं।
अधिकारी के मुताबिक सऊदी समर्थित यमन सरकार के सुरक्षा बलों को उनके (हौती विद्रोहियों) गढ़ों की ओर बढ़ने से रोकने के प्रयास में हौती विद्रोहियों ने अपने मुख्य गढ़ के बड़े क्षेत्र में बारूदी सुरंग बिछा दिया है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.