- Sponsored -
मैकलुस्कीगंज-निंद्रा स्टेशन के बीच पोल संख्या 168/9-11 अप लाइन पर टावर वैगन द्वारा कार्य हेतु दोपहर 14:20 से 16:20 तक किया गया था ब्लाक
चंदवा : बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड के मैक्लुसकीगंज-निंद्रा स्टेशन पर हुए रेल हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार टोरी-चंदवा से लगभग 18 किलोमीटर दूर मैकलुस्कीगंज-निंद्रा स्टेशन के बीच किलोमीटर पोल संख्या 168/9-11 अप लाइन पर टावर वैगन द्वारा कार्य हेतु दोपहर 14:20 से 16:20 तक ब्लाक लिया गया था। 17 बजे के पूर्व एक टावर वैगन अप लाइन से रिटर्न आ रही थी। अपलाइल से जाने के दौरान एक पुश ट्राली टावर वैगन से टकरा गई। जिसमें ट्राली पर सवार पीडब्ल्यूआई टोरी के कर्मी प्रिंस कुमार (पीडब्ल्यूआई/यूएसएफडी/डीटीओ) और निरंजन कुमार (पीडब्ल्यूआई कर्मी) की मौत मौके पर ही हो गई। पीडब्ल्यूआई का एक अन्य कर्मी राजमुनि कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना के बाद टोरी आरपीएफ पोस्ट पर तैनात पदाधिकारी व जवान समेत अन्य रेलकर्मी घटनास्थल रवाना हुए। संबंधित सूचना चंदवा थाना प्रभारी को भी अवगत कराया गया। गंभीर रूप से घायल राजमुनि को सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र चंदवा लाकर उसके बेहतर इलाज की व्यवस्था का प्रयास आरंभ किया गया लेकिन इस बीच उसकी भी मौत हो गई।
- Sponsored -
Comments are closed.