- Sponsored -
- Sponsored -
बानो : सिमडेगा जिला के बानो प्रखंड के अंतर्गत बानो के थाना गेट के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस चेकिंग अभियान में आने जाने वाले दो पहिया वाहन के हेलमेट के साथ वाहन के कागजात, बैग,थैला,के साथ साथ दो पहिया एवं चार पहिया वाहन के डिक्की की भी चेकिंग हुई ।साथ ही बिना हेलमेट के चलने वाले लोगों को कड़ी हिदायत के साथ कड़ी फटकार लगाते हुए कड़ी चेतावनी दी गयी। वैसे लोग जो बिना कागजात के चल रहे थे उन पर भी कड़ी फटकार लगाई गई एवं उन्हें कहा गया कि जब भी घर से बाहर दो पहिया वाहन लेकर निकले हमेशा हेलमेट पहनकर ही निकले और चार पहिया वाहन में चलते वक्त सीटबेल्ट का प्रयोग करें। मौके पर बानो थाना के एसआई बुधराम भगत एवम बानो पुलिस बल मौजूद थे।
- Sponsored -
Comments are closed.