- Sponsored -
- Sponsored -
बानो : तीन साल से फरार हत्या आरोपी को बानो पुलिस ने किया गिरफ्तार।बानो थाना प्रभारी प्रभात कुमार सन्मार्ग (लाइव7)से बात करते हुए बताएं की ज्ञात हो कि 2018 में निर्वाहन नायक जो कि बानो प्रखंड के साहूबेड़ा नावाटोली निवासी थे जिनका हत्या 2018 में साहूबेड़ा के रिची टोंगरी में किया गया था।जिसमें बेचन सिंह,जो कि मूल रूप से रानिया थाना क्षेत्र के कोनबीरकेल निवासी है जो कि इस हत्या के कांड में शामिल था जो कि 2018 से ही घटना के बाद से फरार हो गया था। जिसकी तलाश बानो पुलिस को तीन साल से थी, वहीं पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उकावली बाजार में बेचन सिंह घूम रहा है इसी के आलोक में तुरन्त थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और सूचनार्थ वाली जगह में पहुंच कर उकावाली बाजार कि घेराबन्दी किया गया,पुलिस को देख के आरोपी बेचन सिंह भागने लगा तब पुलिस कि टीम खदेड़ कर उकावली बाजार से गिरफ्तार कर लिया और थाना लाया गया साथ ही कागजी कार्रवाई करने के उपरांत आरोपी को जेल भेज दिया गया। मौके पर बानो थाना प्रभारी प्रभात कुमार, एसआई नरेश मरांडी एवं बानो पुलिस बल मौजूद थे।
- Sponsored -
Comments are closed.