Live 7 Bharat
जनता की आवाज

बैंक कर्मी की पिटाई के विरोध में बंद रहा  बैंक,सड़क जाम

- Sponsored -

घाघरा:  बैंक कर्मी की पिटाई के बाद सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया शाखा रहा बंद उपभोक्ताओं ने आधे घंटे किया सड़क जाम। जाम की सूचना मिलते ही थानेदार अमित कुमार चौधरी एसआई देव प्रताप प्रधान जाम स्थल पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खाली कराया। यहां बता दें कि बीते 26 अगस्त को प्रमुख पति कृष्णा लोहरा के द्वारा बैंक कर्मी विवेक प्रशांत कुजूर के साथ मारपीट किया गया था जिसके बाद घाघरा थाना में कृष्णा लोहरा के अलावे 10-12 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्रत्येक दिन की भांति बैंक के उपभोक्ता सुबह 7 बजे से ही लाइन पर लग गए पर 11 बजे तक बैंक ना खुलने के बाद आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बैंक के समीप गुमला लोहरदगा मुख्य पथ को जाम कर दिया और बैंक खोलने की मांग पर अड़े रहे इस दौरान कुछ उपभोक्ताओं ने कहा किसी एक की गलती का सजा हम सभी को ना मिले जो गलती किया है उसे अवश्य सजा मिले ताकि आगे से कोई ऐसा ना कर सके। कल तीज का पर्व है साथ ही करमा भी सामने आ पहुंचा है ऐसी स्थिति में बैंक बंद होना हम लोगों के बीच संकट उत्पन्न हो गया है। जाम स्थल पर थानेदार अमित कुमार चौधरी ने बैंक के अधिकारियों से संपर्क कर बैंक खुलवाने के संबंध में कहा जिस पर बैंक के अधिकारियों ने बैंक खोलने की बात पर स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया। बैंक कर्मी के साथ मारपीट के बाद बैंक कर्मी पूरी तरह से सहमे हुए हैं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं जिस कारण बैंक बंद रहा। यहां बता दें कि बैंक बीसी भी उपभोक्ताओं को सेवा नहीं दे रहे हैं वह भी इस घटना को लेकर बैंक बंद का समर्थन कर रहे है। सूत्रों के अनुसार पता चला है कि रांची में बैंक के बड़े बड़े अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग हो रहा है जिसके बाद ही बैंक खोलने की दिशा में फैसला लिया जाएगा।
Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: