- Sponsored -
बैंक मेनेजर ने अपने ही ग्राहक की कर दी मारपीट,पीड़ित ने प्रशासन की कार्यवाही की मां
- Sponsored -
झाँसी :जिले की तहसील मोंठ के ग्राम बकुवाँ में एसबीआई बैंक की शाखा है। जिसके ब्रांच मैनेजर द्वारा अपने ही बैंक के एक ग्राहक के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार मोंठ क्षेत्र के ग्राम अमरा निवासी राजेंद्र कुमार एसबीआई की शाखा बकुवा में अपने निजी काम से बैंक गए थे । ब्रांच मैनेजर से कोई जानकारी चाही । जिस पर बैंक मेनेजर नाराज हो गए । और अपने ही ग्राहक के साथ बैंक के अंदर मारपीट करदी और उसे धक्का मरते हुए बैंक के बाहर लाकर सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा । यह घटना थाना शाहजहांपुर में तैनात डायल 112 गाड़ी क्रमांक 0385 के सामने घटी और डायल 112 के पुलिस जवान खड़े-खड़े तमाशा देख रहे थे।पीड़ित ने भारतीय स्टेट बैंक के उच्च अधिकारियों एवं योगी सरकार से मामले को संज्ञान में लेकर शीघ्र बैंक मेनेजर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की बैंक के ग्राहकों और किसानों में भय का वातावरण बना हुआ हैं। की कही बैंक मेनेजर बंधक बनाकर ग्राहकों के साथ मारपीट न करदे।
- Sponsored -
Comments are closed.