Live 7 Bharat
जनता की आवाज

भारत के खिलाफ तीसरे ODI में बांग्लादेश ने जीता टॉस

- Sponsored -

बंगलादेश के कप्तान लिटन दास ने शनिवार को तीसरे एकदिवसीय मैच में टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया।

लिटन ने टॉस के बाद कहा, “हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। ऐसा लग रहा है कि विकेट पर कुछ घास है। जल्दी विकेट लेने की जरूरत है। टीम में दो बदलाव किये हैं। बस हमें अपना सामान्य खेल खेलना है।”

- Sponsored -

भारत के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा, “जाहिर तौर पर टीम में दो बदलाव हैं। रोहित और दीपक चोटिल हैं इसलिये ईशान और कुलदीप टीम में आये हैं। एक टीम के रूप में हमारे पास हमेशा गुणवत्ता रही है। हम हमेशा जीतना चाहते हैं और देश के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं लेकिन कभी-कभी ऐसा नहीं होता। ऐसा कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं है जिसमें दबाव न हो। यह नया विकेट और अलग परिस्थितियां हैं। हमारे लिये आकलन करना और उन पर वापस दबाव बनाना महत्वपूर्ण है। भारतीय क्रिकेट ने वर्षों से यही किया है।”

भारतीय एकादश : शिखर धवन, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

- Sponsored -

बंगलादेश एकादश : अनामुल हक, लिटन दास (कप्तान), यासिर अली, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: