- Sponsored -
बालूमाथ : लातेहार जिला के बालूमाथ थाना में दो अलग अलग केस दर्ज में बालूमाथ थाना काण्ड संख्या 09/2020 के प्राथमिकी अभियुक्त धारा 25(1-अ)/26(2)/35आर्म्स एक्ट तथा बालूमाथ थाना काण्ड संख्या 264/2019 धारा 302/120(इ) भा0द0वि व 27 आर्म्स एक्ट में अमन श्रीवास्तव के घर में बालूमाथ पुलिस के द्वारा इश्तेहार चिपकाया गया। बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बतालाया की चतरा जिला के हंटरगंज प्रखण्ड के कुब्बा गांव निवासी अमन श्रीवास्तव पिता सुशील श्रीवास्तव के घर में न्यायालय के द्वारा उक्त अभियुक्त का इश्तेहार निर्गत किया गया है। जिसके आलोक में हंटरगंज थाना के सहयोग से अमन श्रीवास्तव के घर में बालूमाथ पुलिस व हंटरगंज पुलिस के मदद से इश्तेहार चिपकाया गया है।
- Sponsored -
Comments are closed.