बलियापुर/सिंदरी : सीमेंट खाली कर एसीसी प्लांट जा रही ट्रक ने 7 बकरियों को कुचला
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
- Sponsored -
एसीसी सीमेंट फैक्ट्री होते हुए बलियापुर झरिया मुख्य सड़क में मिलने वाली छाताटांड़ गांव के समीप सड़क मार्ग पर 5 जनवरी को सीमेंट खाली कर तेज गति से एसीसी प्लांट जा रही ट्रक ने 7 बकरियों को कुचल दिया. वहीं छाताटांंड़ निवासी 50 वर्षीय महिला लुल्ही देवी ट्रक के चपेट में आने से बाल-बाल बच गई. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए उक्त सड़क को जाम कर दिया.
- Sponsored -
मांग नहीं माने जाने तक रहेगी सड़क जाम : ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि छाता टांड़ की रहने वाली पुष्पा देवी काफी गरीब है. वह बकरि पाल कर ही अपनी जीविका चलाती है. उसके बकरियों को एसीसी प्लांट में ट्रांसपोर्टिंग पर लगे ट्रक द्वारा कुचल दिया गया है और घंटो बीत जाने के बाद भी अब तक मुआवज के मांग पर वार्ता करने नहीं ट्रांसपोर्ट नहीं एसीसी के कोई पदाधिकारी पहुंचे हैं. जब तक हमारी मांगों को नहीं मानी जाती तब तक सड़क जाम रखी जाएगी. ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम किए जाने से घंटों तक एसीसी प्लांट में लगी वाहनों सहित अन्य वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप रहा. इस दौरान बीच-बीच में सिंदरी पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेती रही. खबर लिखे जाने तक स्थिति जस की तस.
- Sponsored -
Comments are closed.