- Sponsored -

रांची: हिंदू नव वर्ष के अबसर पर हिंदू संगठन ने नारकोपी थाना क्षेत्र के मंदरो गांव एक जुलूस निकाला गया था. जुलूस के दौरान धार्मिक नारा लगाते हुए लोग आगे रहे थे. आरोप है कि भीड़ जैसे ही मुस्लिम मुहल्ले के पास पहूंची जुलूस में शामिल लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया गया. जिसमें मुस्लिम समुदाय के अलावा और भी कई लोग घायल हो गए थे. जिसको लेकर नारकोपी थाने में जलील अंसारी ने कुल 19 लोगो पर नामजद एफआईआर दर्ज कराया. हिंदू पक्ष की ओर से सोमवार को रांची सिविल कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई. हिंदू पक्ष के अधिवक्ता प्रितांशु कुमार ने जमानत याचिका की जानकारी देते हुए बताया कि एफआईआर में कुल 19 अभियुक्त थे. जिसमें से एक अभियुक्त राजू साहू जेल में बंद थे और अन्य 18 अभियुक्तों की ओर से अग्रिम जमानत याचिका दायर की गई. जिसकी सुनवाई प्रधान न्याययुक्त की अदालत में हुई. अदालत ने राजू साहू को नियमित जमानत याचिका को मंजूर करते हुए. अन्य 18 लोगों को 10-10 हजार के निजी मुचलके पर अग्रिम जमानत की सुविधा प्रदान की गई है.
- Sponsored -
कुल 19 लोगों पर दर्ज है नामजद एफआईआर
मंदरों निवासी जलील अंसारी ने 2 अप्रैल 2022 को नारकोपी थाने में FIR दर्ज कर आरोप लगाया है. कि हिंदू नव वर्ष के जुलूस में शामिल शरारती व्यक्तियों ने शाम को 6 बझे के आसपास मुस्लिम मोहल्ला में अचानक से धावा बोल दिया महिला, पुरुष के ऊपर लाठी डंडे से मारपीट और घर में घुसकर तोड़फोड़ की गई. महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. इसके साथ ही जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया. साबिर अंसारी ने अपने FIR में कुल 19 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें विक्की साहू, सूरत साहू, पवन साहू, अभिमन्यु साहू, बुल्लू साहू, राजू साहू, कुवर साहू, राजकुमार साहू, राजकुमार साहू बलवीर साही, सोनू साहू, बुलु साहू, मंटू साहू, विशाल साहू, सतु शाही, कैलाश साहू, विकास साहू, अरविंद लोहरा और गणेश लोहारा पर मारपीट गाली-गलौज जातिसूचक शब्दों के प्रयोग के अलावा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार और हाथ में भाला तलवार लेकर प्रदर्शन करने का आरोप जलील अंसारी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.
- Sponsored -
Comments are closed.