- Sponsored -
उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र में दूध बेंच कर लौट रहे दूधिये की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि करारी थानाक्षेत्र के गांव कुतुबुद्दीनपुर में बदमाशों ने कल रात इस घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में तीन युवकों के विरुद्ध पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश कर रही है । पुलिस सूत्रों के अनुसार कुतुबुद्दीन पुर निवासी बलराम यादव (50) दूध खरीदने और बेचने का कारोबार करता था।
- Sponsored -
रोज की तरह मंगलवार की रात दूध बेचकर साइकिल से घर लौट रहा था जैसे ही गांव के समीप पहुंचा तभी बाइक सवार तीन युवकों ने उसे रास्ते में रोक लिया वह कुछ समझ पाता है इससे पहले बदमाशों ने उसे गोली मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई । फायरिंग की आवाज सुनकर जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे हमलावर भाग चुके थे।
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के पुत्र समर की तहरीर पर गांव के ही पप्पू वसोनू के अलावा एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मृतक एवं आरोपियों के बीच रुपए के लेनदन का झगड़ा सामने आया है भोम संबंधी पुराना विवाद भी सामने आया है पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- Sponsored -
Comments are closed.