Live 7 Bharat
जनता की आवाज

बाबा विद्यापति स्मारक समिति ने लिया निर्णय, 29 अप्रैल को मानेगी मां जानकी जन्म महोत्सव

- Sponsored -

IMG 20230413 WA0051Ranchi: बाब विद्यापति स्मारक समिति के कार्यालय में एक आवश्यक बैठक जयन्त झा की अध्यक्षता में गुरुवार को संपन्न  हुई. इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 29 अप्रैल 2023 को “मां  जानकी जन्म महोत्सव” पूरे धूमधाम से समिति मनाएगी. ज्ञात हो कि 29 अप्रैल 2023 को मां जानकी की जयंती है. मान्यता है कि मां जानकी नवमी वैशाख मास के शुक्ल पक्ष नवमी तिथि को मां जानकी प्रकट हुई थी. इसलिए इस तिथि को “मां जानकी जन्म महोत्सव” के रूप में सारा संसार में मनाया जाता है. वाल्मीकि रामायण के अनुसार एक बार मिथिला में बड़े भयंकर सूखे से राजा जनक बेहद परेशान हो गए थे. तब इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए उन्हें एक ऋषि ने यज्ञ करने और खेत में हल चलाने का सुझाव दिया गया था, उन ऋषि-मुनियों के सुझाव पर राजा जनक ने एक यज्ञ कर खेत में हल चलाने की फैसला किया और उन्होंने हल चलाते वक्त एक सोने की घड़ा खेत में टकराया उससे एक सुंदर दिव्य कन्या मिली उस कन्या का नाम मां सीता/जानकी नाम दिया गया. जिसे राजा जनक ने अपने पुत्री के रूप में अपना लिया. आगे चलकर मां जानकी का विवाह भगवान विष्णु के रामावतार रूप में पुरुषोत्तम श्रीराम से हुआ और मां सीता माता जानकी के रूप में सारा संसार जानती है. मां जानकी नवमी पूरे मिथिला एवं मिथिला वासी में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इसलिए बाबा विद्यापति स्मारक समिति “मां जानकी जन्म महोत्सव” जानकी नवमी के दिन धूमधाम से मनाने का फैसला किया है 29 अप्रैल 2023 को समिति के कार्यालय में मां जानकी की पूजा अर्चना की जाएगी और शाम के समय एक सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति के कार्यालय प्रांगण में की जाएगी. 25 अप्रैल से पुरे रांची शहर जानकी रथ पुरे शहर के हर मुहल्ला में जा जाकर मां जानकी जन्म महोत्स्व का हकार देगी. जिसमें शहर के सभी गणमान्य मिथिला वासी मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जयंत झा, निर्भय कांत झा,ज्ञानदेव झा, डॉ पंकज राय, विकाश वर्मा, आलोक झा, पवन झा, अभय रॉय, मृत्युंजय झा, प्रवीण मिश्रा, शिवराम मिश्रा, सुनील सिन्हा, जय बक्शी, भावेश मिश्रा, गौरीशंकर झा, संतोष मिश्रा, भावेश चंद्रा, बम शम्भू दत्त मिश्रा, काली कांत झा, भानु कच्छप, रमेश भारती, अमित झा,रोहित कुमार, श्याम किशोर चौबे, आदि मौजूद थे. उक्त जानकारी समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयन्त झा ने दी.

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: