- Sponsored -
गणित वर्ग से अभिनय अव्वल, कॉमर्स का रहा जलवा
सर्वोदय पब्लिक स्कूल की अनुवर्तिका श्रीवास्तव को मिला 94.8% अंक
आजमगढ़। जनपद में सीबीएससी के 12वीं के परिणाम के आते ही बच्चों में अलग ही जोश दिखने लगा था। सभी स्कूलों में बच्चों के साथ ही उनके परिजन भी जुटने लगे। जनपद के टॉप 10 की सूची में 14 बच्चे शामिल हुए जिसमें सातवीं व नौवी पोजीशन पर दो-दो बच्चे रहे। जबकि दसवीं पर 3 बच्चे रहे। सेंट जीवियस स्कूल एलवल के अभिनय सिंह 97.6%, सेंट जेवियर्स स्कूल सम्मोपुर के प्रांजल सिंह 97.4%, सेंट जेवियर्स स्कूल सम्मोपुर की प्रत्यक्षा तिवारी 97.2%, सेंट जेवियर्स स्कूल सम्मोपुर के मोहम्मद आकिब अशरफ का 97%, सेंट जेवियर्स स्कूल सम्मोपुर की अक्षिता चतुर्वेदी का 96.8%, क्रॉस बेली स्कूल के सिद्धार्थ मौर्य का 96.2%, सेंट जेवियर्स स्कूल एलवल के ईशान मिश्रा का 95.8%, सेंट जेवियर्स स्कूल सम्मोपुर के कोमल सिंह को 95.8%, सेंट्रल पब्लिक स्कूल की गार्गी शुक्ला को 95.2%, ईशान पब्लिक स्कूल के त्रिपुरारी यादव को 95%, जीडी ग्लोबल स्कूल के आर्यन शर्मा को 95%, सेंट जेवियर्स स्कूल ऐलवल के आदित्य सिंह को 94.8%, सेंट जेवियर्स स्कूल ऐलवल में 94.8% के साथ आयुष कुमार सोनकर रहे। इसके साथ ही सर्वोदय पब्लिक स्कूल की अनुवर्तिका श्रीवास्तव को 94.8% अंक मिला। चिल्ड्रन सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाईसा में सीबीएसई बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित हुए जिसमें 95.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान सोनाली सिंह 95.6 प्रतिशत दूसरा स्थान वह 94.0 अंक प्राप्त कर विशाल यादव ने तीसरा स्थान हासिल किया इसी क्रम में सी बी एस ई की हाई स्कूल में अनुष्का श्रीवास्तव ने 97.0 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया अमन यादव 96.8 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया वह 95.4 अंक प्राप्त कर लक्ष्मण मौर्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया विद्यालय के प्रबंधक बजरंग त्रिपाठी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं
- Sponsored -
Comments are closed.