बिलिंग एजेंसी के एसिस्टेंट मैनेजर का ऑडियो वायरल, ऊर्जा मित्रों से की जा रही अवैध वसूली
कंपनी के मैनेजिग डायरेक्टर ने कहा ऑडियो आदेश सिंह का है
- Sponsored -
RAHUL KUMAR
Ranchi: बिलिंग एजेंसी कमपीटेंट सिनर्जीस का प्रदर्शन कुछ ठीक नहीं है. जिसके कारण खूंटी, गुमला, सिमडेगा लोहरदगा में बिजली बिल की वसूली लक्ष्य हिसाब से नहीं हो पा रही है, जिसके कारण राज्य सरकार 100 यूनिट फ्री बिजली जैसी महत्वकांक्षी योजना ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी तरीके से सफल नहीं हो पा रही है. बिलिंग कम होने का मुख्य कारण ऊर्जा मित्रों की कमी है. और ऊर्जा मित्रों की कमी के पीछे का कारण बिलिंग एजेंसी के एसिस्टेंट मैनेजर आदेश सिंह के द्वारा ऊर्जा मित्रों से की जा रही अवैध उगाही है एसिस्टेंट मैनेजर आदेश सिंह अवैध रूप से दबाव बनाकर जबरन ऊर्जा मित्रों से एक हजार रूपए प्रति ऊर्जा मित्र प्रत्येक माह वसूल की बात किसी अन्य व्यक्ति से कॉल पर कर रहे है. एसिस्टेंट मैनेजर आदेश सिंह ऊर्जा मित्र से पैसे की उगाही के लिए अपने अधीनस्थ कार्य कर रहे अन्य कर्मियों और ऊर्जा मित्रों का इस्तेमाल करने की बात की जा रही है. एसिस्टेंट मैनेजर आदेश सिंह पैसे की वसूली बात कर रहे है और रंजित नाम के किसी व्यक्ति का नाम ले रहे है की उसे सामने कर के काम किया जायेगा.
वायरल ऑडियो में क्या है ?
वायरल ओडियो में एसिस्टेंट मैनेजर आदेश सिंह एक अन्य कर्मी से बोल रहे है.
- Sponsored -
आदेश सिंह: हैलो
कर्मी: गुड मॉर्निंग सर 43 आईडी हो गया है
आदेश सिंह: कितना आईडी का करना है
कर्मी: 63 आई करना है सर
आदेश सिंह: सुनो कल आज में मोबाईल आने वाला है तो हम भी लेकर निकलेंगे, उधर लाइनर कर लो.
कर्मी: रंजित के घर हम जाकर बात कर लिए है
आदेश सिंह: क्या बात किया है, यही है क्या
कर्मी: एक – एक हजार मांगा गया है
आदेश सिंह: मोबाईल का…हमे नहीं बताया है हो सकता है फोन पर नहीं बताया हो
कर्मी: हां सर यही बात होगी
आदेश सिंह: ठीक है मांगने दो
कर्मी: एक लड़का बोला तो हम बोले जो है सो है, देना ही पड़ेगा
आदेश सिंह: बोलने दो @@ देना ही पड़ेगा एक हजार में क्या है दो, मोबाईल मिल रहा है यही काम नहीं है, ठीक है हम लोगो को बोलना नहीं होगा.
- Sponsored -
कर्मी: क्या करे सर लगे हुए है
आदेश सिंह: इधर कुडू के साइड नहीं हो पा रहा है.
कर्मी: कूडू में क्या दिक्कत हो रहा है
आदेश सिंह: डाटा तो आ गया है लेकिन मोबाईल वाला नहीं हो पा रहा है
कर्मी: चला जायेगा साथ में
आदेश सिंह: एक गाड़ी इधर से ही ले लेंगे और साथ में चला जायेगा
कर्मी: ठीक है सर जैसे बोलिएगा वैसे चला जायेगा
आदेश सिंह: सेट तो करना ही पड़ेगा फ्री में किसी को नहीं देना है
कर्मी: वहा के सुपरवाइजर को बता दीजिए सर
आदेश सिंह: हिंट तो दे दिए है सभी को दीपक बोल रहा है कोई दिक्कत नहीं है भईया..लेकिन वो है न जोहर 50 रुपया मांगो तो एक रुपया देता है, उसके बस में टीम नहीं है, लड़को से सीधे मिलना होगा
कर्मी: अच्छा
आदेश सिंह: चलेंगे रंजितवा को ही लेकर चलेंगे इसी को आगे कर देगे, हमसे एक दिन बोल रहा था, जहां बैठे हो वहा पर मैनेज करो पहले
कर्मी: यहां पर मैनेज हो गया तो सब ठीक हो जायेगा
रंजित यादव इसी कंपनी में पहले सुपरवाइजर था, ऊर्जा मित्रों से अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद कंपनी ने रंजित यादव को कंपनी से निकल दिया गया. लेकिन एसिस्टेंट मैनेजर आदेश सिंह पर कंपनी ने कोई कार्रवाई नहीं की जबकि वरयाल ऑडियो में यह साफ सुनाई दे रहा है की वसूली का मास्टरमाइंड एसिस्टेंट मैनेजर आदेश सिंह ही है.
कंपनी के मैनेजिग डायरेक्टर ने कहा ऑडियो आदेश सिंह का है
बिलिंग एजेंसी कमपीटेंट सिनर्जीस मैनेजिग डायरेक्टर संजय कुमार ने बताया की ऑडियो में बात कर रहा एक व्यक्ति आदेश सिंह ही है लेकिन दूसरा व्यक्ति कौन से समझ में नहीं आ रहा है. मोबाईल ऊर्जा मित्रों को फ्री में देना है. ऊर्जा मित्रों से एक हजार रुपए की वसूली करना गलत है. इस बात की जानकारी कंपनियों के उच्च अधिकारियों को दिया जाएगी
. उचित कार्रवाई जरूर की जाएगी.
- Sponsored -
Comments are closed.