- Sponsored -
भदोही : उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में तहसीलदार के खिलाफ गुरूवार को वकीलों ने नारेबाजी और हंगामा किया और तहसीलदार के कार्यालय में ताला जड़ दिया। तनाव के मद्देनजर तहसील परिसर में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
भदोही तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्य प्रसाद द्विवेदी ने आरोप लगाया कि तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति के तैनाती के बाद से ही तहसील में भ्रष्टाचार बढ़ गया है। वादकारियों से सुविधा शुल्क की मांग की जा रही है। एक वादकारी से 50 हजार रूपये की रिश्वत मांगी गई। इसी बात से नाराज अधिवक्ता पिछले तीन दिन से न्यायिक कार्य से विरत है। इसी क्रम में आज नारेबाजी व हंगामा करते हुए वकीलों ने तहसीलदार के कार्यालय पर ताला जड़ दिया है। अधिवक्ताओं ने तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति को हटाये जाने की मांग की है। उधर, अधिवक्ताओं का आक्रोश देख भदोही तहसील पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
- Sponsored -
Comments are closed.