Live 7 Bharat
जनता की आवाज

बिजनौर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश,एक गिरफ्तार

- Sponsored -

बिजनौर : जिले में दो शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की नीयत से दो मजारों पर पहुंचकर खंडित कर दिया उनकी चादर जला दी। और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए मजारों की चादर जलने से मुस्लिम समाज में आक्रोश फैल गया सूचना पर बिजनौर एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें जिलेभर की खाक छान रही है। आरोपियों ने भगवा कपड़ा डालकर घटना को अंजाम दिया ताकि शहर की फिजा खराब हो जाए हालांकि मामला गंभीर देखते हुए अऊॠ लॉन एन्ड आॅर्डर ने मामले का संज्ञान ले लिया साथ ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है।
दरअसल बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव घोसियोवाला में जलाल शाह की मजार पर दो सगे भाइयों ने कमाल अहमद आदिब ने पहुंच कर मजारों को गलत बताते हुए खंडित कर दिया।और मजारों पर पड़ी चादर उठाकर जला दी मजार खंडित होता देख क्षेत्र के मुस्लिम समाज में आक्रोश फैल गया घटना की सूचना पर बिजनौर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा पुलिस ने पहुंच कर कमाल अहमद को गिरफ्तार कर लिया जबकि कमाल का दूसरा भाई आदिब मौके से फरार हो गया फिलहाल पुलिस ने इस साजिश का पदार्फाश कर दिया है।और फरार आरोपी की तलाश में तीन टीमों का गठन किया है।जिसमें पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जगह-जगह छापेमार कार्यवाही कर गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई है घटना को लेकर एडीजी लॉ एन्ड आॅर्डर ने स्थानीय पुलिस को निर्देशित करते हुए फरार आरोपी को गिरफ्तार करने की लिए कहां है कावड़ यात्रा में पुलिस व्यस्त होने के बावजूद भी इस साजिश का पदार्फाश करने में कामयाब हो गई घटना को लेकर जल्द ही बिजनौर में ठकअ व अळर के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: