- Sponsored -
एडिलेड : भारत के रोहन बोपन्ना और फ्रांस के एडवर्ड रोजर-वेसलिन की जोड़ी एटीपी एडिलेड इंटरनेशनल में युगल के पहले दौर के मैच में मंगलवार को अमेरिका के स्टीव जॉनसन और के आॅस्टिन क्राइजेक से हार गई।
अमेरिकी जोड़ी ने पहले दो सेट बांटने के बाद सुपर टाई-ब्रेकर में मुकाबला जीत लिया। अमेरिकी जोड़ी ने 6-4, 3-6, 10-8 से जीत दर्ज की। गौरतलब है कि बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन ने पिछले हफ्ते एटीपी 250 एडिलेड इंटरनेशनल में युगल खिताब जीता था।
चेक गणराज्य की तेजेर मार्टिनकोवा और मार्केटा वोंद्रोसोवा ने यूक्रेन की किचेनोक नाडिया और भारत की सानिया मिर्जा की जोड़ी को युगल राउंड आॅफ 16 में 6-3, 6-3 से हराया। यह मैच 61 मिनट तक चला।
वहीं जापान के कैची उचिदा और ताइपे के तुंग-लिन वू ने इटली के मार्को बोर्टोलोट्टी और भारत के अर्जुन काधे को 6-2, 6-4 से हराया।
- Sponsored -
Comments are closed.