- Sponsored -
यूजीन (अमेरिका): जमैका ने शीर्ष धावक शेली-ऐन फ्रेजर-प्राइस की अगुवाई में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 100 मीटर स्प्रिंट स्पर्धा में क्लीन स्वीप किया।
शेली-ऐन ने 10.67 (0.8 मीटर प्रति सेकंड) के चैंपियनशिप रिकॉर्ड समय के साथ विश्व ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर स्प्रिंट का खिताब जीता, जबकि उनकी हमवतन शेरिका जैकसन ने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 10.73 सेकंड में स्प्रिंट पूरी करके रजत पदक प्राप्त किया। जमैका की ही पांच बार की ओलंपिक चैंपियन इलेन थॉम्पसन-हेराह ने 10.81 सेकंड के समय के साथ कांस्य पदक हासिल किया।
- Sponsored -
ओरेगन में स्वर्ण जीतने के साथ शेली-ऐन एक ही दौड़ स्पर्धा में पांच विश्व खिताब जीतने वाली पहली एथलीट बन गयीं।
35 वर्षीय शेली-ऐन 20 बार की वैश्विक मेडलिस्ट बन गयी हैं, जिसमें से 13 बार उन्होंने स्वर्ण हासिल किया है। उनके पास 200 मीटर और 4७100 मीटर प्रतियोगिता में जीत दर्ज कर अपने पदकों में इजाŸफा करने का मौका है।
- Sponsored -
Comments are closed.