Live 7 Bharat
जनता की आवाज

Asian Para Games 2023 : भारत को अबतक चार स्वर्ण पदक

भारत को ऊंची कूद में 2, थ्रो बॉल में 1 और निशानेबाजी में 1 स्वर्ण पदक मिला

- Sponsored -

दिल्ली डेस्क

- Sponsored -

चीन के हांगझोउ में चल रहे एशियाई पैरा खेल में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक जीत लिए हैं. उंची कूद में दो, निशानेबाजी में एक और थ्रो बॉल में एक स्वर्ण भारत की झोली में आए. निशाद कुमार ने पुरुषों की ऊँची कूद टी-47 कैटेगरी में 2.02 मीटर की दूरी तय कर एशियाई खेलों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता. वहीं पुरुषों की टी-63 श्रेणी में ऊंची कूद का स्वर्ण पदक शैलेश कुमार के नाम रहा . इस स्पर्धा में मरियप्पन थंगावेलु ने रजत और राम सिंह पाधियार ने कांस्य पदक जीता.

सोमवार को अवनि लेखरा ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए आर2 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता. मुकाबले में अवनि ने 249.6 कुल स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता. इसी के साथ अवनि ने एक नया एशियाई पैरा गेम्स रिकॉर्ड भी बनाया. भारत के पुरुषों के थ्रो बॉल में प्रणव सूरमा ने स्वर्ण पदक जीता वहीं  धरमबीर ने रजत और अमित सिरोहा ने कांस्य पदक जीता. मोनू घनघस ने मेंस शॉट पुट में 12.33 मीटर का अपना बेस्ट थ्रो कर कर कांस्य पद जीता.
इससे पहले प्राची यादव ने महिला वीएल-2 वर्ग में कैनोइंग में रजत पदक जीत कर चौथे एशियाई पैरा खेलों में भारत के लिए पदक शुरुआत की. अब तक भारत 4 स्वर्ण पदक जीत चुका हैं.

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: