Live 7 Bharat
जनता की आवाज

अशोक गहलोत ने राज्य के 6 बस स्टेशनों के उन्नयन की दी मंजूरी

- Sponsored -

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अजमेर के केंद्रीय बस स्टैंड सहित राज्य के कुल छह बस स्टेशनों के उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण के लिए पंद्रह करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

अजमेर के केंद्रीय आगार मुख्यालय पर पहुंची जानकारी के मुताबिक श्री गहलोत ने संवेदनशीलता के दृष्टिगत बस यात्रियों को सुरक्षित एवं बेहतर सफर की सुविधा के लिए केंद्रीय बस स्टैंडों के विकास के क्रम में कुल पंद्रह करोड़ की स्वीकृति दी है जिसके माध्यम से अजमेर सहित अन्य बस स्टैंडों पर निर्माण एवं विकास के कार्य कराए जाएंगे।

- Sponsored -

श्री गहलोत ने केंद्रीय बस स्टैंड अजमेर, सिंधी कैंप जयपुर, झुंझुनू, भरतपुर, उदयपुर के अलावा जोधपुर के बिलाड़ा शेरगढ़ के लिए उक्त स्वीकृति प्रदान की है।

उल्लेखनीय है कि अजमेर का केंद्रीय बस स्टैंड जर्जर अवस्था में है। यहां बस स्टैंड के प्लेटफार्म के अलावा परिसर की सड़क का हाल भी बुरा है। अव्यवस्थित बस स्टैंड यात्रियों को खासी परेशानी देता है। सफाई नहीं होना भी अजमेर बस स्टैंड के माथे पर डाग है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: