- Sponsored -
नाली बनाने के क्रम में महिला का घर का दिवार ढहा, देखने वाला कोई नहीं
- Sponsored -
हर कोई एक दूसरे को दोषी ठहराने मे लगा
बेरमो /खेतको: पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चांपी पंचायत के सिंह टोला उत्क्रमित उच्च विद्यालय के समीप पिछले दिनों एक बृद्ध महिला का घर विकास कार्यों के भेंट चढ़ गया। नाली बनाने के क्रम में संवेदक की लापरवाही के कारण वृद्ध महिला सुलोचना देवी का कच्चे घर का दीवार टूट कर गिर पड़ा। घटना के लगभग एक महीना गुजर जाने के बाद भी इस गरीब महिला का सुदध लेने वाला कोई नहीं। सुलोचना देवी का कहना है कि मेरे दीवार के बगल से नाली निर्माण का कार्य चांपी पंचायत के दिलचन्द यादव व नरायण यादव के द्वारा किया जा रहा था। घटना के बाद अभी तक कोई पूछने के लिए नहीं आया है। बताता चलु की पिछले दिनों बेरमो विधायक कुमार जय मंगल की अनुसंसा पर उपरोक्त टोले में नाली निर्माण कार्य शुरू हुई जिसमें चांपी के पंचायत सेवक अशोक महतो के नाम से यह कार्य अलाउट किया गया।इस संबंध में जूनियर इंजीनियर कुर्बान अंसारी का कहना है कि अभी काम रोक दिया गया है जब तक इस घटना का शॉट आउट नही होता है तब तक काम बंद रहेगा। गलत जगह नाली बना रहा है, हम लोग उसे बनाने से मना किए थे और अभी तक एक पैसा उसे भुगतान नही किया गया है। चांपी पंचायत सचिव अशोक कुमार महतो का साफ शब्दों में कहा कि चिन्हित स्थान पर अगर नाली बना होता तो वृद्ध महिला की घर की दीवार नही गिरा होता। उन के अनुसार अनुशासित कार्य अभी आरंभ भी नहीं हुआ है । अभिकर्ता मन माने ढंग से लापरवाही बरत्ते हुए नाली का निर्माण कर रहा था जो गलत है। कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी। कुल मिलाकर मामले का निपटारा जैसे तैसे हो जाएगा मगर वृद्ध गरीब महिला के रहने के लिए मकान कैसे बनेगा यह सवाल खड़ा रहेगा उपर से बरसात का मौसम। निश्चित रूप से संबंधित आला अधिकारियों को इस मामले को संज्ञान में लेने की आवश्यकता है।
- Sponsored -
Comments are closed.