Live 7 Bharat
जनता की आवाज

लोग जैसे कपड़ा बदलते हैं, वैसे ही भाजपा जांच एजेंसियों से छापा मरवाती है : उज्जवल तिवारी

- Sponsored -

IMG 20221104 WA0044

- Sponsored -

रांची: झाऱखंड कांग्रेस के बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (पूर्व युवा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष) और पौडैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के आवास पर पड़े इनकम टैक्स के छापे को युवा कांग्रेस ने एक साजिश बताया है. विधायकों के आवास पर छापा गुरूवार सुबह को पड़ा था. युवा कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी उज्जवल प्रकाश तिवारी ने बताया कि यह कोई नई बात नहीं हैं. भाजपा अपने विरोधियों के ख़िलाफ़ केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करती रही है. लोग जैसे कपड़ा बदलते हैं, वैसे ही भाजपा जांच एजेंसियों से छापा मरवाती है. पहले हमारे नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पूछताछ के लिए एक साजिश के तहत ईडी द्वारा समन भेजा गया. फिर गठबंधन दल के नेता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजा गया. और अब हमारे विधायकों के आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी. यह साफ बताता है कि मोदी सरकार आज कांग्रेस और उसके प्रमुख सहयोगियों से पूरी तरह डर गयी है. भाजपा अपने हित साधने के लिए किस तरह से जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, यह बताने की जरूरत नहीं है. भाजपा नेता की तरफ से अक्सर सफाई भी पेश की जाती रही है कि कानून अपना काम कर रहा है. जांच एजेंसियां अपने स्तर पर जांच पड़ताल कर रही हैं. लेकिन हैरानी तो तब होती है जब जांच एजेंसियां पूरी तरह भाजपा के नियंत्रण में दिखती है. इसका जीता जागता उदाहरण तो आज मीडिया में भी देखने को मिला. सभी ने देखा कि किस तरह हमारे विधायक अनूप सिंह के आवास पर आने के लिए आयकर विभाग के अधिकारियों ने भाजपा के स्टिकर लगे गाड़ियां का उपयोग किया. जैसी ही यह बात मीडिया में आयी तो आनन-फानन में स्टिकर को हटा लिया गया.

 

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: