Live 7 Bharat
जनता की आवाज

बारहवीं में 96 प्रतिशत अंक लाकर आरजू मनौवर बनी विद्यालय टॉपर

- Sponsored -

ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल का परिणाम रहा शत प्रतिशत 
कयूम खान 
लोहरदगाः ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल लोहरदगा का कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। आरजू मनौवर  कला संकाय में 96 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी, जबकि शिवांगी सहदेव एवं शिल्पा कुजूर ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान में रही। इसी प्रकार वाणिज्य संकाय में श्रेया अग्रवाल  95.2 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान, 94.4 प्रतिशत अंक लाकर भावना कुमारी दूसरा और 93.6 प्रतिशत अंक लाकर कलश राजगढ़िया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संकाय में अंश आर्यन 94 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम, करण कुमार 93 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान और अनुष्का उरांव 87.4 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय के प्राचार्य एस के झा ने बताया कि विद्यालय से कुल 82 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें सभी विद्यार्थी सफल रहे। कुल 14 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किया, जबकि वाणिज्य संकाय के 50 प्रतिशत छात्रों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। विद्यार्थियों कि शानदार सफलता के लिए विद्यालय के चेयरमैन प्रवीण कुमार सिंह, प्रबंधक अजातशत्रु, शैक्षणिक मार्गदर्शक जाह्नवी सिंह, प्राचार्य एसके झा, सुनीता चितौड़ा, अपर्णा गुप्ता, निति झा, एस सुझाउद्दीन राजा, रामचंद्र गिरि, राहुल रंजन, अनिल एक्का, विशाल साहदेव, आशीष सिन्हा, दशरथ प्रजापति, विकास साह देव, पंकज विश्वकर्मा, विक्रम मिश्रा, अक्षय मित्तल, अंजन कुमार, कौस्तुभ पांडे, शुभम कुमार, शिवम सिंह, नरेश लागूरी, शिवानी पांडे, जावेद परवेज, काजल कुमारी, अनमोल कुमार, सिद्धि अग्रवाल, स्मिता कुमारी, श्रेया कुमारी आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

- Sponsored -

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: