Live 7 Bharat
जनता की आवाज

कोरवा डैम को बचाने के लिए सेना ने संभाली कमान

- Sponsored -

भोपाल :मध्य प्रदेश के धार में कोरवा डैम को फूटने से बचाने के लिए अब सेना ने कमान आपमे हाथों में ली है। जानकारी के अनुसार बचाव कार्य हेतु सेना के जवान शुक्रवार को लगभग रात 2 बजे धार पहुंचे। और मेजर समेत आर्मी के 40 सेना के जवान बांध पहुंच गए। बताया जा रहा है कि कुछ और जवान भी पहुंच सकते है।दरअसल ठऊफऋ की सूरत, वडोदरा, दिल्ली और भोपाल से भी टीम रवाना कर दी गई है। हर टीम में 30 से 40 जवान शामिल हैं। अउर गृह राजेश राजौरा ने बताया कि डैम को लेकर एक हाईलेवल मीटिंग मंत्रालय में बुलाई गई थी। जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि सेना की मदद लेनी चाहिए।बता दें कि जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, कमिश्नर, कलेक्टर और एसपी भी अब दुबारा मौके पर पहुंचे हैं। और उनकी ही मॉनिटरिंग में डैम के दूसरे छोर से दूसरी नहर बनाने की कोशिश की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि इस नहर से एक बार पानी का फ्लो शुरू हो जाएगा, तो डैम में पानी का दबाव कम होता चला जाएगा। और इससे नुकसान को कम करने में बहुत मदद मिलेगी।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: