- Sponsored -
ऊधमपुर: जिला ऊधमपुर में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पत्नीटाप के ऊपरी इलाके शिवगढ़ धार में सेना का हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में हेलीकाप्टर का पायलट व को-पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हेलीकाप्टर ग्रीनटॉप होटल के पास उपर पहाड़ी पर क्रैश हुआ है। उत्तरी कमान मुख्यालय के प्रवक्ता कर्नल अभिनव नवनीत ने सूचना पुष्टि करते हुए कहा कि सैन्य अधिकारी व जवान मौके पर पहुंच गए हैं। दोनों घायल पायलटों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हेलीकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने घायल पायलट व को-पायलट को हेलीकाप्टर से बाहर निकाला। इस बीच सेना का बचाव दल व पुलिस भी मौके पर पहुुंच गए। दोनों घायलों को ऊधमपुर कमान अस्पताल भर्ती कराया गया है।एक पायलट की पहचान अनुज राजपूत के तौर पर हुई है। अन्य की पहचान अभी तक जाहिर नहीं की गई है। घायल पायलटों में से एक को काफी गंभीर चोटें आई हैं। उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। इसी बीच घटना स्थल पर पहुंची सेना की टीम हेलीकाप्टर के मलवे को जुटाने में लगी हुई है। कर्नल अभिनव नवनीत ने कहा कि फिलहाल दोनों पायलट बोलने की हालत में नहीं है। हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ या उसकी आपात लैंडिंग हुई है अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है।
- Sponsored -
Comments are closed.