Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

जलमीनार से ग्रामीणों को नहीं लेने दिया जाता है पानी, एसडीओ को दिया आवेदन

- Sponsored -

भवनाथपुर: प्रखण्ड क्षेत्र के कैलान गांव ने ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से लगाए गए जलमीनार से पानी नहीं लेने देने की शिकायत की है। ग्रामीणों ने आवेदन में कहा है कि वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा 2016-17 में जलमीनार सुरेश प्रसाद साह के खेत मे लगाया गया था। कोई भी व्यक्ति अगर उक्त जलमीनार पर पानी लेने जाता है तो सुरेश प्रसाद साह उसे अपना जलमीनार बताते हुए पानी नहीं लेने देता है।
आवेदन में कहा गया है कि धीरेंद्र यादव अपने प्रधानमंत्री आवास में हो रहे कार्य के लिए उक्त जलमीनार पर पानी लेने गया तो सुरेश और उसकी पत्नी ने गाली गलौज करते हुए हाथापाई भी किया। साथ ही आगे से पानी नहीं लेजाने की धमकी भी दिया। ग्रामीणों ने एसडीओ से सुरेश के विरूद्ध कार्यवाई करते हुए पानी को छूट दिलाने की गुहार लगाई है। आवेदन की प्रतिलिपि बीडीओ और थाना प्रभारी को भी दी है। आवेदन सौंपने वालों में धीरेंद्र यादव, रामाशीष यादव, रघुवंश यादव, चंद्रकेश यादव, कौशल्या देवी, मीरा देवी, सरिता देवी, सूर्यमणि देवी, राजमोहन यादव, बीरबल यादव, अविनाश यादव सहित कई ग्रामीणों का नाम शामिल है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.