- Sponsored -
नई दिल्ली/बेंगलुरु। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा कार्य व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि जी-20 पूर्वगामी वैश्विक समाधान खोजने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। अनुराग ठाकुर ने बुधवार को आयोजित जी-20 वित्त और केंद्रीय बैंक उप प्रतिनिधियों (एफसीबीडी) की दूसरी बैठक के उद्घाटन अवसर पर यह बात कही।
कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित दूसरी जी-20 एफसीबीडी बैठक की अध्यक्षता करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था कोरोना महामारी के प्रभाव का सामना कर रही है। जी-20 पूर्वगामी वैश्विक समाधान खोजने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। दरअसल, भारत की अध्यक्षता में जी-20 एफसीबीडी की दूसरी बैठक वसुधैव कुटुंबकम की थीम एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य पर आयोजित है।
- Sponsored -
ठाकुर ने कहा कि सभी जीवन, मानव, पशु, पौधे के मूल्य को बेहतर बनाती है। यह विषय वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए सहयोगात्मक प्रयासों पर भारत के महत्व को दर्शाता है। दूसरी एफसीबीडी बैठक की सह-अध्यक्षता वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग के सचिव अजय सेठ और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर डॉ. माइकल डी. पात्रा कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत की अध्यक्षता के तहत पहली जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर (एफएमसीजीबी) की 24-25 को होने वाली बैठक से पहले इस बैठक का आयोजन किया गया है।
- Sponsored -
Comments are closed.