Live 7 Bharat
जनता की आवाज

इंसान के लिए अनमोल होता स्वास्थ्य सबसे अनमोल: सुखदेव भगत

- Sponsored -

पूर्व विधायक ने किया अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त सीएनके हॉस्पीटल का उद्घाटन

- Sponsored -

शाहिर रजा खान 
कुडू-लोहरदगा: कुडू प्रखण्ड के दोबा टाकू चौक में आवश्यक सुविधाओं से लैस मल्टी स्पेशलिटि हॉस्पिटल “सीएनके” का उद्घाटन सोमवार 25 जुलाई को लोहरदगा पूर्व विधायक सुखदेव भगत ने फीता काटकर और दिप प्रज्वलित कर किया। मौके पर श्री भगत ने कहा कि हॉस्पिटल खोलना पूण्य का काम है, उस पर ग्रामीण इलाके में खोलना पूण्य के साथ एक नेक सोच को दर्शाता है। इसके लिए संचालक डॉ असीम राज को बहुत-बहुत बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य इंसान के लिए अनमोल होता है। क्षेत्र के गरीब, मध्यम वर्ग के लोग जो अर्थाभाव के कारण समय पर उचित इलाज नही करा पाते थे, और समय पर इलाज न होने के कारण उनकी बीमारियां गंभीर हो जाने के कारण अंजाम दुःखद होता था। ख़ुशी की बात है कि अब उनका भी इलाज सुलभता से होगा। स्थानीय सहित आसपास के ग्रामवासियों के लिये यह हॉस्पिटल वरदान साबित होगा। क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए दूर जाना नही पड़ेगा। मुझे उम्मीद है कि अस्पताल प्रबंधन मरीजों की सेवा कर अपना परम कर्तव्य निभाएगा। डॉ असीम राज ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को कम खर्च में ज्यादा सुविधा उपलब्ध कराना उनका उद्देश्य है। इसी लिए अपने स्व पिता चामा नन्दन केरकेट्टा के नाम पर उन्होंने सुदूर इलाके में सीएनके हॉस्पिटल खोलने का निर्णय लिया है। यहां जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, स्त्री रोग, शिशु रोग, हड्डी रोग, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी, पैथोलॉजी के अलावा एक मेडिकल हॉल सहित उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध है। यहां जनरल फिजिशयन डॉ असीम राज के अलावा जनरल सर्जन डॉ एमपी सिंह, डॉ समीर टोप्पो, गायनेकोलॉजिस्ट डॉ लक्ष्मी टोप्पो सहित हर प्रकार कि चुनौतियों का सामना करने में सक्षम कई अन्य अनुभवी डॉक्टरों की बड़ी टीम सेवा देगी। मौके पर सर्जन एमपी सिंह, उज्जैन से आये हुए महाकाल बाबा, सुदामा प्रसाद, नविन कुमार टिंकू, जमील खान मासूम, इक़बाल खान, राजेश कु सिन्हा, विकास शाहदेव, पूनम राज, संध्या तिग्गा, बिजोंन बाला शॉ, उपलब्धि राज, संजय मुकुल किस्टोप्पा, शारिका मंजू शॉ, एलिस शॉ, सुरेंदर, डॉ कल्याण कुमार मधुर, एडमिन एलबी प्रसाद, भुवनेश्वर प्रसाद, अजय प्रसाद, धीरज प्रसाद साहू, ज्योति कुमार के अलावा कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: