सीमा हैदर की तरह पहले से शादीशुदा है अंजू, पाकिस्तान पहुंच बोली- नसरुल्लाह के साथ रहने का इरादा नहीं
- Sponsored -
- Sponsored -
सीमा हैदर की तरह एक 35 साल की भारतीय महिला फेसबुक पर बने दोस्त से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंची है। इस महिला का नाम अंजू बताया जा रहा है। अंजू उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। उसकी फेसबुक पर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के 29 साल के लड़के नसरुल्लाह से दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ, जो अब प्यार में बदल चुका है। यही कारण है कि यूपी की अंजू अपने फेसबुक वाले दोस्त नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के डीर बाला जिले में पहुंच गई है।
अंजू का नसरुल्लाह से शादी का कोई इरादा नहीं
पाकिस्तानी मीडिया एआरवाय ने बताया कि अंजू बाकायदा एक महीने की विजिट वीजा पर पाकिस्तान पहुंची हैं। वह पहले से ही शादीशुदा हैं और उनका नसरुल्लाह से शादी का कोई इरादा नहीं है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि नसरुल्लाह एक दवा कंपनी में मेडिकल रिप्रजेंटेटिव है। उसकी फेसबुक पर अंजू नाम की एक भारतीय लड़की से दोस्ती हुई थी। अब वह लड़की नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा स्थित डीर बाला पहुंची है। स्थानीय पुलिस ने बताया है कि अंजू पाकिस्तान सरकार से अनुमति लेकर डीर बाला पहुंची है। वह 15 दिनों तक डीर बाला में रह सकती है।
1 महीने की विजिट वीजा पर पहुंची पाकिस्तान
वर्तमान में अंजू नसरुल्लाह के घर पर है। पाकिस्तान पुलिस का कहना है कि वह सरकार के इजाजत पर पहुंची है। ऐसे में वह मुलाकात से रोक नहीं सकती है। लड़की मेहमान बनकर नसरुल्लाह के घर पर रह रही है। अभी तक यह पता नहीं चला है कि अंजू कौन से रास्ते से पाकिस्तान पहुंची है। लेकिन, उसका पाकिस्तान में दाखिल होने का तरीका पूरी तरह से वैध है। उसे पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के अलावा आंतरिक मंत्रालय से भी अनुमति मिली हुई है।
- Sponsored -
Comments are closed.