Live 7 Bharat
जनता की आवाज

बदायूं में अमोनिया गैस से रिसाव में मची अफरातफरी

- Sponsored -

बदायूं : उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के फैजगंज बेहटा क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक शीतगृह में अमोनिया गैस के रिसाव के चलते अफरातफरी मच गयी। मुरादाबाद फर्रुखाबाद राजमार्ग पर दोनों तरफ से वाहनों का आवागमन बंद हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ण्मुरादाबाद- फर्रुखाबाद मार्ग पर गांव परमानन्दपुर के समीप ओम कोल्ड स्टोरेज में देर शाम अमोनिया गैस लीक होने लगी जिससे पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। कोल्ड स्टोर में काम कर रहे श्रमिक और मैकेनिक अफरा तफरी के चलते चोटिल हो गए। रिसाव के कारण मुख्य मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिया गया। राहगीरों और मोटरसाइकिल सवारों को आंखों से आंसू निकलने एवं बदबू की शिकायतें मिलने पर क्षेत्र में दहशत फैल गयी। लोग सैकड़ों मीटर दूर भाग खड़े हुए।
जिलाधिकारी श्रीमती दीपा रंजन ने बताया कि मेंटेनेंस के दौरान कोल्ड स्टोर से अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा था जिसे स्थानीय मैकेनिक एवं बदायूं से भेजी गई टीम द्वारा देर रात में ठीक करा लिया गया है। किसी तरह से कोई भी हताहत नहीं हुआ है। प्रशासन की टीम ने तत्परता के साथ किसी बड़ी घटना होने से बचा लिया है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: