अमित शाह ने कहा:- बाबूलाल जी ने मुझे कहा सरकार बदल दो, तो क्या बाबूलाल चालना चाहते है “OPERATION LOTUS”
- Sponsored -
रांची: गृहमंत्री अमित शाह ने चाईबासा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सबसे पहले भगवान बिरसा मुंडा को जोहार कहने के बाद मैं अपनी बात की शुरूआत करूंगा. झारखंड की क्रांति सिंहभूम की भूमि आंदोलनकारियों की रही है.शहीदों की यह बड़ी भूमि रही है.यहां की धरती के अंदर समृद्धि है.रघुवर सरकार में बहुमत मिला तो पूरे प्रदेश में काम हुआ. आज की सरकार झारखंड को तबाह कर रही है, मुख्यमंत्री तो आदिवासी ही है लेकिन आदिवासी विरोधी है. अमित शाह ने कहा कि चाईबासा के सिंहभूम से कमल खिला कर दिल्ली ले जाऊंगा. इस जनसभा में अमित शाह ने जैन समाज या केंद्र सरकार के सम्मेद शिखर के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं की।
अमित शाह ने कहा
अमित शाह ने कहा मुझे बाबूलाल जी ने कहा सरकार बदल दो मैंने कहा बाबूलाल जी ने कहा लोगतंत्र है में कैसे सराकर बदल सकता हूँ। मैं इनता ज़रूर कहता हूँ 2024 में जो परणिम आने वाले है झारखंड की सरकार निश्चित रूप से बदलने वाली है। झारखंड की जनता परिवर्तित करेगी
- Sponsored -
- Sponsored -
हेमंत सरकार को लिया निशाने पर
हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि यहां पर नौकरी के नाम पर युवाओं को धोखा दिया, खतियान के नाम पर आदिवासी समाज को धोखा दिया. हेमंत भाई कान खोलकर सुन लो, झारखंड की माता बहनों के साथ हो रहा वह गलत है, यही माता बहनें आपको सबक सिखाएंगे, 2024 के चुनाव में सबक सिखाएंगे. 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति विभाजनकारी है, नौकरी देने में अक्षम हो तो गद्दी खाली करो, आज चेतावनी देने आया हूं कि घुसपैठियों को रोकिए नहीं तो आदिवासी समाज जाग चुका है.
View this post on Instagram
- Sponsored -
Comments are closed.