Live 7 Bharat
जनता की आवाज

अमित शाह ने घर पर फहराया तिरंगा

- Sponsored -

नयी दिल्ली:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। केन्द्र सरकार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चला रही है। यह अभियान 13 अगस्त यानी आज से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगा।
श्री शाह ने 12 अगस्त को ही सूचित किया था कि वह शनिवार को अपने आवास पर तिरंगा लहरायेंगे। इस अवसर पर आज उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और ध्वज को श्रद्धांजलि दी।
केन्द्रीय मंत्री ने ट्वीट किया , ‘‘तिरंगा हमारा गौरव है। यह सभी भारतीयों को एकजुट करता है और प्रेरित करता है।’’ उन्होंने देशवासियों से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आग्रह किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि सभी देशवासी अपने घरों पर आजादी के इस अमृत महोत्सव पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराएं।
भारत आजÞादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा है। देशभर में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। आज से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरूआत हो गई है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: