अमेरिका की पहली आईटी कंपनी का दफ्तर पटना में खुला ,पटना भी बनेगा आईटी हब !
पटना मे आई पहली अमेरिकी आईटी कंपनी ,लोगों मे उत्साह
- Sponsored -
दिल्ली डेस्क
बिहार के लिए एक बड़ी खुशखबरी है कि सिलिकॉन वैली की एक कृत्रिम मेधा यानी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस कंपनी ने पहली बार पटना में अपना ऑफिस खोला है। इस कंपनी के आने के बाद बिहार में चर्चा होने लगी है कि क्या पटना भी आईटी का हब बन सकता है ?बता दें कि सांता क्लारा मुख्यालय वाली टाइगर एनालिटिक्स कंपनी ने इसी महीने की शुरुआत में पटना में दफ्तर खोलकर बिहार को बड़ी सौगात दी है। अब आप कह सकते हैं कि पटना में भी अमेरिकी कंपनी काम रही है।
बताए दें कि टाइगर एनालिटिक्स कंपनी के संस्थापक महेश कुमार है और वे बिहार के ही रहने वाले हैं। उन्होंने कहा है कि ”हम उम्मीद कर रहे हैं कि हमने जो शुरूआती कदम उठाये हैं ,उनसे आगे चलकर काफी प्रगति होगी। ” बता दें कि फिलहाल इस कंपनी के भारत में लगभग चार हजार कर्मचारी है। अधिकतर कर्मचारी चेन्नई ,बंगलौर और हैदराबाद में काम कर रहे हैं।
- Sponsored -
महेश कुमार ने कहा है कि कोविड महामारी के दौरान कंपनी के ज्यादातर कर्मचारी बिहार अपने घर चले गए थे और उन्होंने वही से काम करना शुरू किया। उन्होंने कहा कि अभी बिहार और झारखंड में कंपनी के सौ से ज्यादा कर्मचारी हैं। वे लोग घर से ही काम कर रहे हैं और काफी खुश हैं। वे घर से लौटना नहीं चाहते।
- Sponsored -
महेश कुमार ने कहा कि बिहार के युवा काफी प्रतिभाशाली होते जहां और जो लोग हमारी कंपनी से जुड़े हुए हैं वे लोग भी काफी प्रतिभाशाली हैं। वे लोग बिहार में रहकर ही काम करना चाहते हैं। महेश कुमार ने कहा कि जब हमने पटना में ऑफिस खोला तो सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं आयी। अब बहुत से लोग इस टाइगर कंपनी का इन्तजार कर रहे हैं। ताकि वे वहां व[पास जा सके और काम कर सकें। महेश कुमार ने कहा कि हमें इसे और आगे बढ़ाना है और सामान विचारधारा वाले को साथ लाना है। बताए दें कि टाइगर एनालिटिक्स मुख्यतः कृत्रिम मेधा और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में एक सलाहकार कंपनी है।
बिहार के उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक ने कहा हमें उम्मीद है कि और भी बहुत सी कम्पनिया बिहार जल्द आएगी।
- Sponsored -
Comments are closed.