- Sponsored -
वॉशिंगटन: अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने कनाडा के लिए ‘डू नॉट ट्रैवल’ की चेतावनी जारी की है।
सीडीसी ने सोमवार को सफर करने की दृष्टि से कनाडा को ‘लेवल 4: बेहद जोखिम भरा’ देशों की सूची में डाल दिया और देशवासियों से कनाडा की सफर न करने की अपील की।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीडीसी ने करीब 80 जगहों को ‘लेवल 4’ की श्रेणी में रखा है।
द गार्डियन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी वासियों के लिए कनाडा हमेशा से ही पंसदीदा जगहों में से एक रहा है, लेकिन कोरोना काल में दोनों देशों की सीमाएं गैर-जरूरी यात्राओं के लिए पूरी तरह से बंद कर दी गयी हैं।
दिसंबर के महीने में कनाडा ने भी अपने नागरिकों से अपील की थी कि वे जरूरत न होने पर देश से बाहर कहीं न जाएं।
- Sponsored -
Comments are closed.