- Sponsored -
बिहार में हालात को देखते हुए जरूरी सामानों को लेकर लगातार कालाबाजारी की खबरें आ रही है लोगों की मनमानी भी लगातार देखी जा रही है इसी बीच बिहार में एंबुलेंस की मांग बढ़ चुकी है इस वजह से एंबुलेंस वालों की मनमानी भी बढ़ चुकी थी इसी को देखते हुए बिहार सरकार अब इस मनमानी के खिलाफ कदम उठा ली है बिहार सरकार की तरफ से अब इन निजी एंबुलेंस का किराया तय कर दिया गया है बिहार सरकार की ओर से एक आदेश जारी किया गया है जिसके मुताबिक अब सभी प्रकार के प्राइवेट एंबुलेंस का किराया किलोमीटर के हिसाब से फिक्स कर दिया गया है. वहीं, फिक्स रेट से अधिक पैसे वसूलने वालों पर कार्रवाई की भी बात कही गई है. निदेशालय, स्वास्थ्य सेवा, बिहार की ओर से जारी आदेश में कहा गया आप खबरों के नीचे एंबुलेंस की नई दरें देख सकते हैं।
- Sponsored -
वाहन 50 किमी तक 50 किमी से अधिक पर छोटी कार (सामान्य) 1500 18 रुपये प्रति किमी छोटी कार (एसी) 1700 18 रुपये प्रति किमी बोलेरो/सूमो/मार्शल (सामान्य) 1800 18 रुपये प्रति किमी बोलेरो/सूमो/मार्शल (एसी) 2100 18 रुपये प्रति किमी मैक्सी/सिटी राइड/विंगर/ टेम्पो 2500 25 रुपये प्रति किमी (14-22सीट) जाइलो/स्कॉर्पियो/क्वालिस/टवेरा (एसी)2500 25 रुपये प्रति किमी।
- Sponsored -
Comments are closed.